Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यूट्यूब से पढ़ाई कर भागलपुर के पीरपैंती का अभिनव बना डीएसपी

Screenshot 20231103 165547 WhatsApp

यूट्यूब से पढ़ाई कर युवक बना डीएसपी

भागलपुर पीरपैंती के टोपरा गांव के निवासी अजीत तिवारी के पुत्र अभिनव कुमार ने डीएसपी बन कर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया है।

Screenshot 20231103 165505 WhatsApp

उनके दादा रामदेव तिवारी खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। अभिनव कुमार एक साधारण परिवार के है। उनके पिता एक किसान है। अभिनव ने यूंट्यूब से पढ़ाई कर डीएसपी बनने का सफर तय किया।

वहीं उनकी मां ने बताया चार बहनों का एक भाई है। अभिनव की मां बोलते बोलते भावुक हो जा रही थी । वहीं शिक्षक छविनाथ ने खुशी जाहिर की और कहा हमारे समाज के लिए गर्व की बात है चुकी मैं एक शिक्षक हूं बच्चे आगे बढ़ते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी शिक्षक को होती है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *