यूट्यूब से पढ़ाई कर युवक बना डीएसपी
भागलपुर पीरपैंती के टोपरा गांव के निवासी अजीत तिवारी के पुत्र अभिनव कुमार ने डीएसपी बन कर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया है।
उनके दादा रामदेव तिवारी खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। अभिनव कुमार एक साधारण परिवार के है। उनके पिता एक किसान है। अभिनव ने यूंट्यूब से पढ़ाई कर डीएसपी बनने का सफर तय किया।
वहीं उनकी मां ने बताया चार बहनों का एक भाई है। अभिनव की मां बोलते बोलते भावुक हो जा रही थी । वहीं शिक्षक छविनाथ ने खुशी जाहिर की और कहा हमारे समाज के लिए गर्व की बात है चुकी मैं एक शिक्षक हूं बच्चे आगे बढ़ते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी शिक्षक को होती है ।