“..क्योंकि सो रहे हैं कुर्सी कुमार” आखिर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को लेकर क्यों कही ऐसी बात?

GridArt 20240911 220323351GridArt 20240911 220323351

बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए तीखा तंज किया है।

तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर लिखा, “बिहार में गरीबी-बेरोज़गारी-अपराध-भ्रष्टाचार चरम पर है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की मानसिक अस्वस्थता और नीरसता बिहार के विकास को पूरी तरह बाधित किए हुए है। बिहार के लाखों युवा पलायन कर मजबूरी में दूसरे राज्यों में रह रहे है। भ्रष्ट और रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे है। बदलाव बिना बिहार में विकास सम्भव नहीं”।

अपने पोस्ट के साथ तेजस्वी ने एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में सबसे ऊपर लिखा गया है, “बजट में फिर से वंचित है बिहार क्योंकि सो रहे हैं कुर्सी कुमार” फोटो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चैन की नींद सो रहे हैं और उनके सपने में सीएम की कुर्सी दिखाई गई है। इसके साथ ही सीएम जिस बेड पर सो रहे हैं उसके नीचे गरीबों जनता को सरकार की तरफ टकटकी लगाए दिखाया गया है।

बता दें कि केंद्रीय बजट में कई सौगातों के मिलने के बाद भी तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला है। बजट में जो ऐलान किए गए हैं वह नए नहीं है बल्कि पुराने हैं हालांकि सत्ताधारी गठबंधन के दल मजबूती के साथ प्रचार करने में लगे हैं कि इस बार केंद्रीय बजट बिहार का बजट था और केंद्र सरकार ने बिहार को बहुत सी सौगातें दी हैं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp