5 बार फेल होने के बाद प्राइवेट जॉब में वापस जा रहे थे, 17 दिन की तैयारी में बन गए IPS : अक्षत कौशल आईपीएस अफ़सर हैं. यूपीएससी में 55वीं रैंक उन्हें मिली थी. उन्होंने 5 बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे. इन सबके बीच 17 दिनों की तैयारी करके वह आईपीएस अफ़सर बन गए. लेकिन, इसके पीछे उनके 5 सबक थे, जिसने सबकुछ बदल दिया।
अक्षत कौशल ने बताया कि चार बार फाइनल रिजल्ट में नाम नहीं आने पर उन्हें काफी निराशा हुई थी। वे मानने लगे थे कि शायद यह उनकी किस्मत में नहीं है लेकिन सिविल सेवा परीक्षा के पांचवें प्रयास में सफलता की नई कहानी गढ़ दी। पुलिस सेवा में शामिल होने और आईपीएस बनने के बाद, अक्षत ने आईएएस अधिकारी अंकिता मिश्रा से शादी की। उनकी लव स्टोरी और शादी के भी खूब चर्चे रहे।
अक्षत का कहना है कि उन्होंने ठान लिया था कि वह अफसर बनेंगे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। हर दूसरा व्यक्ति यही पूछता था कि कुछ हो पाएगा? कुछ दोस्तों ने समझाया कि हार नहीं माननी चाहिए तो पांचवीं बार ट्राई करने की सोची और मां ने भी बेटे का हौंसला बढ़ाया। तब प्रीलिम्स में सिर्फ 16 दिन बचे थे। अक्षत ने 2017 के इन 16-17 दिनों में परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल की।
अक्षत अब यूपीएससी की तैयारी कर रहे सभी युवाओं को सफलता के मंत्र भी देते हैं। उन्होंने ही सबसे पहले कहा था कि धैर्य रखें और खुद पर भरोसा रखें। अब ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जिनके जरिए आप यूपीएससी का सैंपल पेपर हल कर सकते हैं या जिस विषय में आपकी पकड़ नहीं है, उसकी कोचिंग कर सकते हैं। अक्षत कहते हैं कि सिविल सर्विस की तैयारी के लिए परीक्षा के पैटर्न को समझना जरूरी है। तैयारी के दौरान कई बार ऐसा लगता है कि यह विषय मुझे अच्छे से आता है, इसलिए इसे पढ़ना जरूरी नहीं, लेकिन ऐसा सोचना ही गलत है।