तेरी पत्नी बनने से पहले वो मेरी है, गांव आया तो जान से मार दूँगा, शादी के बाद युवक ने महिला के पति को दी धमकी
उत्तर प्रदेश के गजरौला में युवती की शादी होने के बाद गांव का एक युवक उसके पति को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
यहां की रहने वाली युवती की शादी दो महीने पहले मंडी धनौरा क्षेत्र के एक गांव में हुई है। आरोप है कि शादी के बाद गांव का रहने वाले युवक जयतिन उसके पति को फोन करता है और कहता है कि तेरी पत्नी बनने से पहले वो मेरी हो चुकी है। इसलिए वो तेरे घर पर नहीं रहेगी।
अगर तू गांव में आया तो जान से मार दूंगा। समझाने के बाद भी आरोपित हरकतों से बात नहीं आया तो पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपित को पकड़ लिया जाएगा। टीम लगी हुई है।
नगर के एक मुहल्ला में एक युवती को अपह्रत करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मुहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी 21 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाली आरोपित सनी बहला-फुसलाकर ले गया। इस कार्य में उसकी मदद कमलजीत व उसकी पत्नी रेखा ने की है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.