दिवाली के पूर्व तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 11 लोगों की गई जान

1200 675 19790510 thumbnail 16x9 tn

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. इसमें दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस, दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश की. उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘’शिवकाशी की पटाखा फैक्टरी में अचानक हुए धमाके के बाद घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है.’’

पुलिस ने क्या कहा?
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि मरने वाले लोग मजदूर हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से जख्मी हालत में निकाले गए तीन अन्य लोगों की भी बाद मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की दूसरी घटना किचन्याकानपट्टी गांव में हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय वेम्बु के तौर पर की गई है.  पुलिस ने बताया कि दो महिला श्रमिकों को बचाया गया है और उन्हें इलाज के लिए श्रीविल्लुपुत्तुर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एम.के.स्टालिन ने क्या कहा?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया.
Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.