बिहार के इन चार शहरों में दिवाली पूर्व सरकार ने पटाखे छोड़ने पर लगाया प्रतिबंध; वायू प्रदूषण का दिया हवाला
दिवाली पर अगर पटाखे फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। नई दिल्ली की तरह पटना में भी दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि पड़ोस के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और गया शहर के लिए भी लागू होगा। राज्य के बाकी हिस्सों में ग्रीन पटाखा फोड़ने की अनुमति प्रदान की गई है।
इस संबंध में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला का कहना है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों का पालन करते हुए इन शहरों में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य के कई शहरों में प्रदूषण की स्थिति पहले से ही खराब है। ऐसे में पटना, मुजफ्फरपुर, गया एवं हाजीपुर में पटाखा फोड़ना मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।
उन्होंने बताया कि पटाखों में आजकल विभिन्न रासायनिक तत्वों का उपयोग किया जा रहा है। कई पटाखों में रंगीन प्रकाश के लिए भारी धातुओं का उपयोग किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। डॉ.शुक्ला ने कहा कि राज्य के अन्य शहरों में ग्रीन पटाखा फोड़ने की अनुमति प्रदान की गई है।
लगातार खराब हो रहा है पटना का एक्यूआई
बता दें कि ठंड के मौसम के दस्तक के साथ ही बिहार की राजधानी पटना में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। यहां AQI 129 के पार पहुंच गया है। पटना के अलावा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, गया में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। इसलिए एहतियातन सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.