Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली जाने से पहले CM नीतीश कुमार से मिलने पहुचें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

GridArt 20240203 140458669

बिहार में में 28 जनवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी। नीतीश के अलावा 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी लेकिन अभी तक न तो विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है और न ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। इसको लेकर विपक्ष भी हमलावर है। इस बीच खबर आ रही है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने मिलने उनके आवास पहुंचे हैं।

दरअसल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा आज दिल्ली जाने वाले हैं। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। चर्चा है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। लेकिन, उससे ठीक पहले सम्राट नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं।