बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज रविवार को अपने पांचवें चरण के यात्रा पर निकल गए हैं. तेजस्वी यादव की यह यात्रा 30 दिसंबर को होनी है. सबसे पहले ये यात्रा सीतामढ़ी के डुमरा में आयोजित की गई है. आज यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद लिया. तेजस्वी यादव और लालू यादव का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
कड़ाके की ठंड में आग ताप रहे थे लालू
वीडियो में दिख रहा है कि कड़ाके की ठंड में लालू यादव अपने पुराने अंदाज में अलाव जलाकर बैठे हुए हैं. इसी दौरान तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलने से पहले उनके पास आते हैं और पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद यादव अपने हाथों को ऊपर करके आशीर्वाद दिया और यात्रा के लिए विदा किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव के पीछे राज्यसभा सांसद और उनके सहायक संजय यादव मौजूद हैं. संवाद कार्यक्रम के पांचवें पेज की शुरुआत 30 दिसंबर से होनी है, उससे पहले तेजस्वी यादव अपने पिता का आशीर्वाद लेकर सीतामढ़ी के लिए रवाना हो चुके हैं.
यात्रा में शिवहर जिले के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का पांचवा चरण 30 दिसंबर को आयोजित किया गया है, जिसमें शिवहर जिले के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. अहमद ने बताया कि आरजेडी के प्रधान महासचिव राणविजय साहूकार के हस्ताक्षर जारी किए गए हैं. इसमें शिवहर जिले के कार्यकर्ता भी शामिल हैं, इसके लिए तैयारी चल रही है. प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी कार्यालय से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार तैयारी की जा रही है.