नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी के सभी विधायक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर ही रहेंगे. शनिवार को कई घंटों की मीटिंग के बाद देर शाम सभी को तेजस्वी अपने सरकारी बंगले 5 देशरत्न मार्ग लेकर गए. खबर है कि यहीं से सोमवार को सभी विधायकों को विधानसभा ले जाया जाएगा।
तेजस्वी के आवास पर विधायक ‘नजरबंद’: राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों का सामान पटना में पार्टी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास पर पहुंचाया गया. फ्लोर टेस्ट से पहले देर शाम आरजेडी विधायकों और महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई थी।
‘खेल तो हम खत्म करेंगे’: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि 12 फरवरी एक छोटा सा एपिसोड है. हमने इस खेल को शुरू नहीं किया था लेकिन जैसा कि तेजस्वी यादव ने कहा था, हम इसे खत्म जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद गठबंधन के लिए आगे आए थे, हमने कोई पहल नहीं की थी।
“हमारे लिए 12 फरवरी एक सामान्य तारीख है. हमारे विधायकों ने तय किया था कि अगले 48 घंटों तक वे एक साथ रहेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. आपको यह बहुत दिलचस्प लगेगा वे अंदर ‘अंताक्षरी’ खेल रहे हैं.”- डॉ. मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी
‘तेजस्वी के साथ 200 विधायक’: वहीं, आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दावा किया कि हमारे नेता तेजस्वी यादव के प्रति जनता में आकर्षण और विश्वास है. भाजपा-जदयू विधायक भी उन पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर व्हिप जारी नहीं किया गया तो 200 विधायक उनके समर्थन में खड़े होंगे।
एनडीए के पक्ष में बहुमत का आंकड़ा: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के विधायकों की संख्या 128 है. इनमें भारतीय जनता पार्टी के 78, जनता दल यूनाइटेड के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. इसके अलावे एआईएमआईएम के एक विधायक भी विपक्षी गठबंधन को अपना समर्थन दे सकते हैं. आरजेडी का दावा है कि सत्ता पक्ष के 12-15 विधायक उनके साथ आ सकते हैं।