“नीतीश कुमार पर सवाल उठाने से पहले पिता, माता और बेटे की राष्ट्रभक्ति का जवाब दे RJD”, जदयू का पलटवार

IMG 2599IMG 2599

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 14 करोड़ बिहारवासियों की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर सवाल उठाने से पहले राजद को पिता, माता और बेटे की राष्ट्रभक्ति का जवाब देना चाहिए।

“नीतीश कुमार बिहार की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक”
राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि जब साल 1997 में लालू प्रसाद यादव ने उल्टा तिरंगा झंडा फहरा दिया था। वहीं साल 2002 में मार्च पास्ट के दौरान जब राष्ट्र गान बज रहा था तो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी सीट से खड़े तक नहीं हुए थे। साल 2020 की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राष्ट्रभक्ति कहां चली गई थी जब वो तिरंगा फहराने वाले पोस्ट पर ही चढ़ गए थे। प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं और राज्य की 14 करोड़ जनता उनके साथ खड़ी है।

राजीव प्रसाद ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास का नारा देने वाले और उसे सफलता पूर्वक लागू करने वाले नीतीश कुमार असल में महानायक हैं। उन्होंने कहा कि बिहार जैसा राज्य जो कभी गुमनामी के अंधेरों में खोया हुआ था, उसे नीतीश कुमार ने विकास के शिखर पर पहुंचाया है। नीतीश कुमार के 50 वर्षों के दागरहित राजनीतिक जीवन का मूल्यांकन राजद अपने तुच्छ आरोप लगाकर नहीं कर सकता है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp