बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस संगठन में फेरबदल का दौरा जारी है. पहले प्रदेश प्रभारी बदले गए, इसके बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति हुई. अब सभी संगठन जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. चालीस में 21 जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. कई जगहों पर जिलाध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकारी जिलाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है. चालीस संगठन जिलों में सबसे अधिक छह-छह जिलों में मुस्लिम-दलित समाज को प्रतिनिधित्व दिया गया है. इस बार भूमिहार जिलाध्यक्षों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, फिर भी 6 जिलों में यह जिम्मेदारी दी गई है.
किस जिले में किस जाति के जिलाध्यक्ष बनाए गए….
अररिया में शाद अहमद (मुस्लिम) , दरभंगा में दयानंद पासवान (दलित), पूर्वी चंपारण- शशिभूषण राय (भूमिहार), गोपालंगज- ओमप्रकाश गर्ग (ब्राह्मण), कटिहार- सुनील यादव (यादव), किशनगंज- इमाम अली(मुस्लिम) मधेपुरा- सूर्यनारायण राम (दलित) मधुबनी- सुबोध मंडल (अति. पिछड़ा), मुजफ्फरपुर- अरविंद मुकुल (कायस्थ), पूर्णिया- बिजेन्द्र यादव( यादव) सहरसा- मुकेश झा( ब्राह्मण) समस्तीपुर- अबू तमीम( मुस्लिम), सारण- बच्चू प्रसाद बीरू (दलित) शिवहर- नूर बेगम) मुस्लिम) सीतामढ़ी- रकटू प्रसाद ( अति पिछड़ा) सिवान-सुशील कुमार यादव( यादव) सुपौल-सर्वनायारण मेहता( अति पिछड़ा) वैशाली- महेश प्रसाद राय (यादव), पश्चिम चंपारण – प्रमोद सिंह पटेल (कुर्मी), औरंगाबाद- राकेश कुमार सिंह ( राजपूत), अरवल-धनंजय शर्मा(भूमिहारा) बांका-कंचना सिंह( राजपूत), बेगूसराय -अभय कुमार सर्जंत( भूमिहार) भागलपुर- परवेज जमाल( मुस्लिम), भोजपुर-अशोक राम ( दलित) ,बक्सर -मनोज कुमार पांडेय (ब्राह्मण), गया- संतोष कुमार कुशवाहा( कुशवाहा), जहानाबाद- इश्तियाक आजम( मुस्लिम) , कैमूर- राधेश्याम कुशवाहा( कुशवाहा), खगड़िया- अविनाश कुमार अविनाश( दलित) , लखीसराय- अमरेश कुमार अनीस( भूमिहार), मुंगेर- अशोक पासवान( दलित), नालंदा- नरेश अकेला( अति पिछड़ा), नवादा-सतीश कुमार (भूमिहार), पटना शहर- शशि रंजन(यादव), पटना ग्रामीण-1 (भूमिहार), पटना ग्रामीण-2(पंजाबी), रोहतास- अमरेंद्र पांडेय( ब्राह्मण), जमुई- अनिल कुमार सिंह और शेखपुरा- प्रभात कुमार चंद्रवंशी( अ. पिछड़ी) जाति से आते हैं.
इस बार छह जिलों में मुस्लिम जिलाध्यक्ष
बता दें, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मई 2023 में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की थी. कांग्रेस कमेटी की ओर से बिहार के 39 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई थी. चौंकाने वाली बात है कि इसमें 66 प्रतिशत यानी कुल 26 जिला अध्यक्ष सवर्ण थे. इसमें सबसे अधिक भूमिहार जाति के 11, ब्राह्मण 8, राजपूत 6 और कायस्थ से एक जिला अध्यक्ष बनाया गया था. जबकि मुस्लिम से 5, यादव से 4, दलित से 3 और कुशवाहा जाति से एक जिला अध्यक्ष को चयन किया गया था. इस बार सबसे अधिक मुस्लिम-दलित-भूमिहार जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. 2025 में कांग्रेस पार्टी ने अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, शिवहर, भागलपुर और जहानाबाद में मुस्लिम जाति से आने वाले नेताओं को जिलाध्यक्ष की कुर्सी दी है.