बेटी की शादी से पहले बॉयफ्रेंड का बाप ने करवा दिया मर्डर, युवक को जमीन में गड़वाया;अब ऐसे सच आया सामने

GridArt 20230610 170714718GridArt 20230610 170714718

इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे शायद ही यह मालूम चलता है कि उसके तरफ से जो कदम उठाया जा रहा है वह उसके लिए फायदेमंद है भी या नहीं। लेकिन, सबसे बड़ा वाकया यह है कि जब एक आशिक को अपना प्यार हासिल नहीं होता है तो फिर यह बड़ा ही खौफनाक कदम उठाया जाता है। ऐसे में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकलकर सामने आया है। जहां एक आशिक को जमीन में गड़वा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के मोतिहारी में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या सुपारी किलर से करवा दी। यह मामला पिपरा थाने के विशनपुरा का बताया जा रहा है। यहां के युवक अजीत कुमार लगभग डेढ़ महीने से लापता था अब यह खबर मिला कि उसके प्रेमिका के पीता ने उसकी हत्या करवाकर शव को जमीन के नीचे गड़वा दिया है।

बताया जा रहा है कि परिजनों को किसी ने बताया कि एक जगह ताजा मिट्टी भराई दिख रही है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी। अब मिट्टी खोदने पर अजीत का शव मिला है। अजीत बगल के ही गांव की एक लड़की से प्रेम करता था और उससे ही शादी करने की जिद पर अड़ा था। लेकिन,लड़की के घरवाले यह रिश्ता नहीं चाहते थे। इस बीच लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गयी। इधर, अजीत सीधा लड़की के पिता को कॉल और व्हाट्सएप मैसेज करके बेटी से शादी कराने का दबाव बनाने लगा।

इतना ही नहीं अजीत लड़की के पिता को धमकी देने लगा था कि यदि उन्होंने अपनी बेटी की शादी अजीत के अलावा किसी अन्य से करवाई तो वह लड़की का जीवन बर्बाद कर देगा। ऐसे में अजीत की इस हरकत से परेशान लड़की के पिता ने अजीत को रास्ते से हटाने की ठान ली और उसकी हत्या की सुपारी बदमाशों को दे दी। बदमाशों ने तीन लाख में डील डन की और अजीत की हत्या कर दी और शव को दूर जाकर जमीन के अंदर गाड़ दिया।

इधर, अजीत अचानक लापता हुआ तो उसकी खोज परिजनों ने शुरू की दूसरी तरफ लड़की की शादी कराकर उसके पिता परिवार समेत कहीं और रहने चले गए। अब इस मामले का सच सामने आया है तो लड़की के पिता ने पुलिस थाने आकर सरेंडर कर दिया और अपना जुर्म कबूल किया और सारी हकीकत पुलिस को बतायी। उसने  बताया कि सुपारी की डील 3 लाख में हुई थी और 1 लाख रुपए एडवांस दिए थे।

whatsapp