ElectionNationalPolitics

चुनाव परिणाम से पहले खरगे ने किया बड़ा दावा, बताया INDI गठबंधन को मिलेंगी कितनी सीटें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर आज इंडी अलायंस की अहम बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया है कि एग्जिट पोल चर्चा में गठबंधन के नेता शामिल होंगे। इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि वह एग्जिट पोल की चर्चा में हिस्सा नहीं लेगी।

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर इंडी अलायंस की मीटिंग हुई जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव, शरद पवार भगवंत मान, कल्पना सोरेन, चंपई सोरेन, फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सीताराम येचुरी, डी राजा, अनिल देसाई, दीपांकर भट्टाचार्य भी मीटिंग में शामिल हुए। इंडी अलायंस के 13 दलों के नेता बैठक में मौजूद रहे लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि ममता बनर्जी इस मीटिंग में नहीं पहुंचीं। वोटिंग का हवाला देकर उन्होंने बैठक से किनारा कर लिया।

‘कम से कम 295 सीटें जीतेंगे’

इंडी अलायंस की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा।” उन्होंने कहा, हम एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे। हमें बांटने की कोशिश मत करो। खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सीट जीतने का आकलन किया है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं से पूछने के बाद आंकड़ा मिला है। इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं है।

ये जनता का सर्वे हैं- खरगे

उन्होंने कहा कि ये जनता का सर्वे हैं। जो जनता ने हमारे नेताओं को कहा, सूचना दी है, उस आधार पर ये हम आप लोगों को बता रहे हैं। सरकारी सर्वे होते हैं, उनके पास बहुत से आंकड़े बनाने-बिगाड़ने का होता है। इसलिए हम आपको जनता का क्या मन है, वो हम आपके सामने रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी का एक दूसरा निर्देश है कि हर कैडर को इसके बारे में बताना है। मतगणना के दिन काउंटिंग से जुड़ी पूरी प्रक्रिया का पालन करना है। वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि इंडी अलायंस के सभी घटक दलों ने फैसला किया है कि वो एग्जिट पोल चर्चा में हिस्सा लेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी