राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अक्षरा सिंह ने कहा ‘राम सबके हैं’, नया गाना रिलीज होने के साथ हुआ वायरल

Picsart 24 01 07 15 11 01 288

भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अयोध्यापति श्री राम को लेकर एक भक्ति में भजन गाया है, जो अयोध्या में बने दिव्य राम मंदिर के शुभारंभ के पहले आज रिलीज कर दिया गया है. अक्षरा सिंह का गाना ‘राम सबके हैं’ उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो अब वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह ने अपने इस गाने के जरिए बताया है कि भगवान राम सभी के हैं।

राम भक्तों को समर्पित है ये गाना

गाने को दर्शक से खूब सराहना भी मिल रही है. राम मंदिर उद्घाटन से अक्षरा ने यह गीत राम भक्तों को समर्पित किया है और उन्होंने इस गाने में भगवान राम की अलौकिक महिमा का बखान किया है. अक्षरा सिंह ने इस गाने के बारे में इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है और लिखा है कि हाथ में मुक्ति नयन गंगाजल, चरण में चारों धाम, प्रभु श्रीराम सबके हैं. उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा है कि ‘भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पवन अवसर पर हम न सिर्फ एक भजन ला रहे हैं बल्कि करोड़ों भारत वर्ष के लोगों की भावना को लेकर आ रहे हैं.’

अविनाश झा घुंघरू की आवाज का चला जादू

अक्षरा सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है और उनकी आस्था करोड़ों लोगों में है. उनके आगमन से पूरा भारतवर्ष भक्तिमय हो गया है. ऐसे में उनका यह गीत उनके चरणों में समर्पित है. बता दें कि राम सबके हैं भजन को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाने में अविनाश झा घुंघरू की भी आवाज श्रोताओं को काफी पसंद आ रही है. इसके गीतकार मनोज मतलबी हैं।

उद्घाटन समारोह से उत्साह

आने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. राम मंदिर और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भोजपुरी कलाकार एक से बढ़कर एक गीत रिलीज कर रहे हैं. लोगों के द्वारा इन गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. राम मंदिर की धूम पूरे देश में है. इसके उद्घाटन समारोह में अभी से ही लोग पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है लोगों में उत्साह बढ़ाता जा रहा है और इसका नजारा पूरे देश में देखने को मिल रहा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.