World Cup 2023 से पहले दिखा Temba Bavuma का भौकाल, ठोका ऐसा शतक कि चौंक गए कंगारू गेंदबाज
विश्व कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कमाल कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी चारों तरफ चर्चा है। इस स्टार बल्लेबाज ने पूरी टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और आखिर तक लड़ते रहे। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 142 गेंदों का सामना किया और 114 रन बनाए। जब वह मैदान से वापस वापस लौते तो सभी उन्हें सलाम किया। टीम के साथियों और स्टॉफ ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
दरअसल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम को पहला झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा जब वह 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 33 रनों पर दूसरा विकेट गिरा। फिर 70 रनों पर तीसरा विकेट गिरा। एक तरफ से विकेट गिरते गए, लेकिन कप्तान बावुमा ने क्रीज पर अंगद की तरह पैर जमाया और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया।
◾ 19-1
◾ 33-2
◾ 70-3
◾ 97-4
◾ 100-5
◾ 157-6
◾ 168-7
◾ 182-8
◾ 185-9
◾ 222-10Temba Bavuma: 114* runs off 142 balls, 14 fours and 1 six
Other ten batters: 89 runs off 153 balls, 11 fours and 1 sixThe wickets kept falling but Bavuma fought till the end 👏 pic.twitter.com/cx3tvMfWSe
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 7, 2023
वन मेन ऑर्मी बने बावुमा
एक वक्त साउथ अफ्रीका ने 168 रनों पर अपने टॉप ऑर्डर के 7 विकेट खो दिए थे। लग रहा था कि टीम 200 रनों तक भी नहीं पहुंचेगी, लेकिन बावुमा ने कुछ और ही ठान रखा था। तेम्बा बावुमा ने वन मेन आर्मी स्टाइल में बैटिंग की और टीम को 222 रनों तक पहुंचा दिया। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 14 चौके और 1 तूफानी सिक्स लगाया। पहले तो वह संघर्ष करते दिखे, लेकिन आखिर के कुछ ओवरों में उन्होंने तूफानी बैटिंग की। 49वें ओवर में उन्होंने 15 रन बटोरे। इससे पहले 48वें ओवर में 11 रन बनाए थे।
A stunning unbeaten ton from Temba Bavuma lifted the South Africa innings 💪#SAvAUS 📝: https://t.co/HDjW5bYoSv pic.twitter.com/Oh1H5g1nbn
— ICC (@ICC) September 7, 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने भी किया सलाम
जब बावुमा शतकीय पारी खेलकर लौट रहे थे तब विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने उनसे हाथ मिलाया और इस पारी को सलाम किया। मुकाबले में बावुमा के एक खराब कॉल के कारण रासी को रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाना पड़ा था, इसके बाद बावुमा ने पारी को संभाला और वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना ऑस्ट्रेलिया ने तो कतई नहीं की होगी।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 49 ओवर खेले और 222 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए कप्तान बावुमा ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए। उनके बाद मार्को जेनसन ने 32 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा एडिन मार्क्रम ने 19 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 14 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हेजलवुड ने 10 ओवर में 41 रन देकर 3 शिकार किए। मार्कस स्टोइनिस ने 6 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट निकाले। इसके अलावा बाकी और 4 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.