भोलेनाथ की पूजा से पहले Mehndi से सजें हाथ, शिवरात्रि स्पेशल डिजाइन

IMG 1359IMG 1359

बिहार में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, वहीं महिलाओं में खास तैयारी देखने को मिल रही है। इस बार पूजा-अर्चना के साथ-साथ हाथों में महाशिवरात्रि मेहंदी डिजाइन(Mahashivratri Special Mehndi Designs) का ट्रेंड भी छाया हुआ है। महिलाएं और युवतियां खासतौर पर शिवलिंग, त्रिशूल और ओम के डिजाइनों को हाथों पर सजवा रही हैं।

PunjabKesariPunjabKesari

(Shiva’s Trishul in mehndi) इन दिनों मेहंदी आर्टिस्ट के बीच भी खूब चर्चा में है। पारंपरिक डिजाइन से अलग, इस बार हाथों पर Shiv Parvati mehndi का क्रेज बढ़ गया है, जिसमें शिव-पार्वती के संगम को खूबसूरत कलाकृति में उकेरा जा रहा है।

PunjabKesariPunjabKesari

(Shivling mehndi design) भी इस बार खास पसंद किया जा रहा है, जिसमें भक्त अपनी आस्था को कलात्मक रूप से व्यक्त कर रहे हैं। मेहंदी के इन सुंदर डिजाइनों को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस महाशिवरात्रि, भक्ति और सौंदर्य का यह संगम अनोखे रंग में दिख रहा है।

whatsapp