बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम मनचले युवक ने ई-रिक्शा से चार-पांच बच्चियों का एक साथ अपहरण कर लिया। उसके बाद उनमें से एक 14 वर्षीय मूक बधिर दिव्यांग नाबालिग के साथ बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया।
चीख सुन नदी किनारे मछुआरे के एक बच्चे ने इसकी सूचना अपने पिता को दी तो लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक आरोपित भाग गया। लोगों ने खून से लथपथ पीड़िता को उसके घर पहुंचाया। घटना की सूचना किसी ने डायल 112 को दी तो पुलिस पहुंची।