Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेगूसराय पुलिस को मिली सफलता, कुख्यात पंकज यादव को किया गिरफ्तार, हथियार और दर्जनों जिन्दा कारतूस किया बरामद

ByRajkumar Raju

नवम्बर 17, 2024
PhotoCollage 20241117 103820298 png

बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक कुख्यात अपराधी को हथियार और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस ने आहोघाट के दियारा से की गई है। इस अपराधी के पास से 23 जिंदा कारतूस एक देसी मास्केट और एक देशी पिस्टल भी बरामद किया है।

घटना के संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि आहोघाट के दियारा में कुख्यात अपराधी पंकज कुमार यादव के द्वारा अपराध की योजना बनाया जा रहा था। तभी इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को लगी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे इलाके की घेराबंदी की और छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी अभियान के तहत कुख्यात अपराधी पंकज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी पंकज कुमार यादव की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 23 जिंदा राउंड कारतूस एवं एक देशी पिस्तौल और एक मास्केट भी बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि यह इस इलाके का कुख्यात अपराधी है। इसके ऊपर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला दर्ज है। उन्होंने बताया है कि अगर इस अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती तो किसी बड़ी घटना को फिर से इसके द्वारा अंजाम दिया जाता।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *