Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेगूसराय: आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका की ग्रामीणों ने कराई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ByLuv Kush

अप्रैल 24, 2025
IMG 3702

बेगूसराय, 24 अप्रैल 2025: बिहार के बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने पहले पिटाई की और फिर जबरन दोनों की शादी करा दी। यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुजा गांधी गांव की है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गांव के रहने वाले पप्पू महतो की पत्नी का गांव के ही डाटा ऑपरेटर विकास कुमार के साथ पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला जहां पांच बच्चों की मां है, वहीं विकास भी एक बच्चे का पिता है। बताया जाता है कि दोनों को इससे पहले भी एक बार साथ देखा गया था, लेकिन उस समय पंचायत के हस्तक्षेप से मामला सुलझा लिया गया था।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कराई गई शादी

मंगलवार को दोनों को फिर आपत्तिजनक हालत में देख ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने पहले दोनों की जमकर पिटाई की और फिर गांव में ही उनकी शादी करा दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया, जो अब वायरल हो चुका है।

पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *