बेन स्टोक्स ने छक्का ठोक तोड़ डाली कुर्सी, बाल-बाल बचा कैमरामैन, देखें वीडियो
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। शनिवार को इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला भी हार गई। ये सातवें मैच में उसकी छठी हार थी। हालांकि इस मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। इंग्लिश बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने छक्का ठोक स्टेडियम में रखी कुर्सी तोड़ डाली।
बाल-बाल बचा कैमरामैन
ये नजारा 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला। ट्रैविस हेड ने जैसे ही गेंद फेंकी, स्टोक्स ने शॉर्ट बॉल पर पीछे जाकर लेग साइड पर छक्का जड़ दिया। यह छक्का इतना सपाट था कि सीमा पार रखी कुर्सी पर जा लगा। जैसे ही गेंद कुर्सी के बीचों-बीच लगी, इसके छर्रे उड़ गए। इससे कुर्सी का एक कोना टूटकर गिर गया। इस छक्के के प्रहार से कैमरामैन बाल-बाल बच गया। वह शॉट लगते ही भाग गया, वर्ना उसे चोट लग सकती थी।
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b8c9fb1b-9450-4794-8c26-ec622cc4521e&ig_mid=BAF0E61A-0FE9-43C4-9FDC-7011C71CB8F4
बेन स्टोक्स ने ठोके 3 छक्के, नहीं दिला पाए जीत
बेन स्टोक्स 90 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके-3 छक्के ठोके। उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं डेविड मलान ने 50, मोईन अली ने 42 और क्रिस वोक्स ने 32 रन जड़े। हालांकि इंग्लैंड की टीम 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 253 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 33 रनों से जीत लिया। इस हार के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। पॉइंट्स टेबल में वह 7 में से 6 मैच हारकर 2 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। उसके अगले दो मुकाबले नीदरलैंड और पाकिस्तान के साथ होंगे। हालांकि इंग्लैंड के लिहाज से ये सिर्फ औपचारिकता रहेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.