पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है। मतदान के दौरान सूबे में हुई हिंसा को देखते हुए सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। मतगणना की एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को कुल 22 जिलों में वोटिंग हुई थी जिसमें ग्राम पंचायत में 63 हजार 229 सीट, पंचायत समिति में 9 हजार 730 सीट और जिला परिषद की 928 सीटों पर वोट डाले गए थे।
डायमंड हार्बर इलाके के फकीर चंद कॉलेज के सामने भीषण बमबारी
डायमंड हार्बर इलाके के फकीर चंद कॉलेज के सामने भीषण बमबारी हो रही है। भाजपा का आरोप है की मतगणना केंद्र पर टीएमसी जाने नहीं दे रही है, टीएमसी ने कब्जा कर लिया है।
452 सीटों पर आगे चल रही टीएमसी
टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त मिली है। वहीं, पंचायत समिति की 136 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है।
696 मतदान केंद्रों पर दोबारा डाले गए थे वोट
8 जुलाई को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम 5 बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की खबरें आने के बाद इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया था। राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे।
कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल में मतगणना जारी
पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी। अधिकारियों ने बताया कि 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गयी है।