सुल्तानगंज। दुष्कर्म मामले में जांच पड़ताल और गिरफ्तारी करने बंगाल पुलिस बुधवार को सुल्तानगंज थाना पहुंची। जहां उन्होंने आसनसोल महिला थाना में हावड़ा की एक महिला के साथ सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात बताई। थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उक्त महिला के विरुद्ध पूर्व में ही युवक ने ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि आसनसोल महिला थाना के थाना प्रभारी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक पर दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तारी करने वारंट के साथ आए थे। मामले में एक पीड़ित ने महिला पर 28 लाख और दूसरे ने 13 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए सुल्तानगंज थाना में केस दर्ज कराया है।