पूरा देश आज वैलेंटाइन डे मना रहा है। इसी बीच यूपी के रामपुर से प्यार में धोखा मिलने की खबर सामने आई है। रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि युवक के साथ उसके कई साल से प्रेम संबंध हैं। युवक ने उससे शादी की बात कहकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए हैं,लेकिन अब वह शादी से मुकर रहा है।
पीड़िता के अनुसार युवक अब तहसीलदार का पेशकार बन चुका है और उसका कहना है कि वह अब उससे शादी नहीं कर सकता। जिसके बाद युवती ने रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र को प्रार्थना पत्र लिखकर शिकायत की है। पीड़िता के अनुसार, तहसील मिलक के तहसीलदार का पेशकार राहुल कोहली पीड़िता से शादी के लिए बोलता था जिसके बाद पीड़िता ने उसे हां बोल दिया और आरोपी राहुल उसके घर पर रिश्ता लेकर गया, पीड़िता के घरवालों से शादी की बात की, उसके बाद दोनों सम्बन्ध में आ गए थे। परिवार वालों को पता था कि दोनों शादी करेंगे। पीड़िता के मुताबिक दोनों साथ में घूमते थे होटल में जाते थे और कई साल से फिजिकल रिलेशन में थे।
लेकिन अब युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और कहा कि ‘मैं अब तहसीलदार का पेशकार हो गया हूं, अब मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा।’ पीड़िता के अनुसार शादी का झांसा देकर उसके साथ आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाया है। जिसके बाद पीड़िता ने रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि वह शादी करना चाहती है। साथ ही आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है।