Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेतिया : जीएमसीएच में छत से गिरा मरीज, कुत्तों ने नोच खाया

ByKumar Aditya

अगस्त 27, 2024
Gmc bettiah jpg

बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) परिसर में सोमवार सुबह करीब 25 साल के मरीज का शव मिला। कुत्तों ने मरीज की गर्दन व सिर के पीछे के हिस्से को नोचकर खा लिया था। सुबह में गार्डों ने देखने पर कुत्तों को भगाकर शव को निकाला।

आशंका जतायी जा रही है कि रविवार रात में मरीज छत से गिर गया होगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखवा दिया है। अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी राम कुमार पासवान ने बताया कि मरीज के दाहिने हाथ पर बलिस्टर गोंदा हुआ था। बाएं हाथ में पानी चढ़ाने के लिए लागए जानेवाला निडिल लगाकर टेप लगाया हुआ था। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

जीएमसीएच के प्रबंधक मो. शहनवाज ने बताया कि अस्पताल के पिछले हिस्से में शव मिला है। वहां अमूमन कोई नहीं जाता है। वह आदमी जीएमसीएच में भर्ती नहीं था। सुबह में गार्डों ने उसे देखा तो कुत्तों को भगाकर शव को सुरक्षित किया।