‘शेरनी दल’ से बचकर रहना मनचलों, लड़कियों और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने पर नप जाओगे!

IMG 0612IMG 0612

जो अब सभी चौक चौराहे पर देखने को मिलेगी. विशेष तौर पर स्कूल, कोचिंग, कॉलेज और बाजार में जहां भी भीड़ होती है वैसी जगहों पर अब ‘शेरनी दल’ तैनात रहेगी. इससे मनचलों पर नकेल कसने के साथ दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मनचलों पर शेरनी दल कसेगा नकेल: यह दल सार्वजनिक स्थलों पर लड़कियों या महिलाओं के साथ बदसलूकी और प्रताड़ना जैसी घटनाओं पर रोक लगाएगा. यह निर्देश पुलिस अधीक्षक नालंदा भारत सोनी के द्वारा दिया गया है. यह पहल खास तौर पर उन जगहों पर सक्रिय रहेगा जहां से लगातार मनचलों द्वारा छेड़खानी की शिकायतें मिल रही है.

महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: इस दल के जरिए विशेष तौर पर महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर त्वरित सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा. बिहार पुलिस की इस विशेष पहल से न केवल अपराध पर नकेल कसा जाएगा बल्कि महिला सुरक्षा की भावना को भी बढ़ाया जाएगा.

महिला के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी:बिहार पुलिस की इस मुहिम से पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध भी स्थापित होगा. वहीं पुलिस अधीक्षक नालंदा भारत सोनी ने कहा कि शेरनी दल के गठन से महिला सुरक्षा की शुरुआत और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी आएगी. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए बेहतर संदेश मिलेगा.

“नालंदा पुलिस द्वारा शेरनी दल का गठन किया गया है. इस दल की वजह से अब लड़कियों या महिलाओं के साथ बदसलूकी और प्रताड़ना जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी.”भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक, नालंदा

whatsapp