भाभी के प्यार में बाधा बनने की कीमत देवर को अपनी जान गवां कर देनी पड़ी। पुलिस ने पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर के नुनियाटोला निवासी अभिनंदन कुमार की हत्या मामले का पर्दाफाश कर दिया है। मामले में मृतक की भाभी, उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि विगत 28 अक्टूबर को मझौलिया थाना क्षेत्र के बिसंभरपुर अहवहर शेख मार्ग पर हुए अभिनंदन हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया गया है।अभिनंदन की हत्या गोली मारकर की गई थी। गोली उसके भाभी के प्रेमी सुकट पटेल ने मारी थी। इस मामले में अभिनंदन की भाभी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनिया पांडेय टोला निवासी दीनानाथ दास की पत्नी मीना देवी (28), मझौलिया थाना क्षेत्र के प्रसोतीपुर निवासी सुकेट पटेल, मनीष कुमार व आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, एक कारतूस, एक खोखा, दो बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद की है।
एसडीपीओ ने बताया कि अभिनंदन की हत्या उसकी भाभी ने अपने आशिक के साथ मिलकर कराई थी। अभिनंदन अपने भाभी के प्यार में बाधा बन रहा था। जिसके कारण उसकी भाभी ने इस घटना को अंजाम दिलवाया। एसडीपीओ ने बताया कि मीना देवी के पति चंडीगढ़ रहकर काम करते हैं। मीना देवी का अवैध संबंध सुकेत पटेल से था। वह गवई रिश्ते में सुकेट की बुआ लगती है। इसकी जानकारी होने पर अभिनंदन इसका विरोध कर रहा था।
इससे खफा होकर मीना देवी ने सुकेत पटेल से अभिनंदन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 28 अक्टूबर को अभिनंदन जब घर से निकला तो उसकी भाभी कभी अभिनंदन से तो कभी सुकेट से बात कर अभिनंदन के लोकेशन की पल-पल की जानकारी सुकेट को दे रही थी। इसके बाद सुकट ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गोली मार अभिनंदन की हत्या कर दिया और फरार हो गया।
दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करती थी मीना देवी
मीना देवी अपने प्रेमी से बात करने के लिए एक अलग सिम रखी थी। उससे बात करने के बाद वह मोबाइल से सिम निकाल देती थी। एसडीपीओ ने बताया कि वारदात के बाद घटनास्थल से एक व उससे आधे किलोमीटर की दूरी पर दूसरी बाइक बरामद की गई थी। घटनास्थल से मिली बाइक से मृतक अभिनंदन की पहचान हुई। जब अभिनंदन के कॉल डिटेल खांगाला गया तो उसकी सबसे ज्यादा बात अपनी भाभी से हुई थी।
जब उसके भाभी की कॉल डिटेल देखी गई तो घटना के दिन कुछ ही देर के अंतराल में कई बार उसकी सुकट पटेल व अभिनंदन से बात हुई थी। घटना के समय सुकट का लोकेशन घटनास्थल के समीप मिला था। तब सुकट से पूछताछ की गई। इसके बाद मामला परत दर परत खुल गया।
हत्या के लिए बाइक चुराने का अंदेशा
पुलिस को संदेह है कि अभिनंदन की हत्या के लिए सुकट ने बाइक चुराई थी। घटनास्थल से आधे किलोमीटर की दूरी पर बरामद बाइक सुकट पटेल द्वारा चुराई गई होने की संभावना है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके पूर्व में सुकट मझौलिया में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
छापेमारी में शामिल रहे पुलिस पदाधिकारी
घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक विशेष टीम गठित किया था। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, तकनीकी शाखा के रमेश कुमार शर्मा, ज्वाला कुमार सिंह, मझौलिया थाना के दारोगा मनिंद्र कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार व कई सिपाही शामिल रहे।