भागलपुर में केवाईसी के बहाने खाते से 1.55 लाख की साइबर ठगी कर ली गई। बड़ी खंजरपुर के आदर्श कॉलोनी निवासी प्रभु नारायण ने साइबर थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। प्रभु नारायण का कहना है कि उन्हें 12 अगस्त को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया।
कॉल करने वाले ने मुझसे कहा कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है। केवाईसी कराने के लिए आपको यूपीआई आईडी बताना होगा। यूपीआई आईडी बताते ही मेरे खाते से अलग-अलग किस्त में 1.55 लाख की निकासी कर ली गई। साइबर थाना मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।