आजकल अपराधी कैश नहीं रहने पर बंधक बना कर ऑनलाइन पैसे मंगवा कर लोगों को लूट रहे हैं। ताजा मामला तातारपुर इलाके के रेकाबगंज इलाके का है। जहां चार अपराधियों ने मिल कर एक छात्र को बंधक बनाकर इसी तरह उससे 15 सौ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिये। पीड़ित छात्र की शिकायत पर तातारपुर पुलिस ने घटना में शामिल चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी शनिवार की देर शाम और एक आरोपी को रविवार को पकड़ा गया। रविवार को तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में रेकाबगंज निवासी विष्णु कुमार और सराय का रहने वाला मो. रफीक उर्फ लाली और मो. मेराज शामिल है। तातारपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एक छात्र को डरा-धमका कर उसके पिता से 15 सौ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराने की घटना हुई थी। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कोचिंग से आ रहा था आयुष
खगड़िया का रहने वाला छात्र आयुष कुमार किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई के लिए तातारपुर में रहता है। 12 अक्टूबर कि शाम को वह कोचिंग से पढ़ कर वापस लौट रहा था। रेकाबगंज के पास एक निजी कोचिंग संस्थान के पास उसे चार लड़कों ने घेर कर एक सुनसान जगह लेकर चले गए। उन्होंने उसे बंधक बना कर पैसे की मांग की। छात्र ने पास में पैसे नहीं की बात कही। तभी मारपीट करते हुए चारों आरोपी ने आयुष का मोबाइल ले लिया। जबरन उससे उसके मोबाइल में खाता चेक किया लेकिन उसमें भी पैसा नहीं था। जिसके बाद आरोपियों ने छात्र को अपने मोबाइल से पिता को फोन कर पैसे मंगाने को कहा। पिता को फोन पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं भेजे तो बेटे को मार दूंगा। इससे डरे-सहमे पिता ने आरोपियों के खाते में 15 रुपए ट्रांसफर कर दिया। पैसे खाते में आने के बाद आरोपियों ने आयुष को मोबाइल लौटा कर जाने को बोला। मगर धमकाते हुए कहा कि अगर पुलिस को शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। इस घटना से डरा सहमा छात्र पुलिस को शिकायत नहीं की। लेकिन 14 अक्टूबर को छात्र के मामा ने तातारपुर थाने मे घटना के बारे में लिखित शिकायत की। इसपर आरोपियों को पकड़ लिया।