भागलपुर। दीवाली और छठ त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस वर्ष पूर्व रेलवे देश के विभिन्न दिशाओं में 40 विशेष ट्रेनें चला रहा है। इससे भीड़भाड़ को कम करने और देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। ये विशेष ट्रेनें भागलपुर और मालदा टाउन सहित प्रमुख स्टेशनों से प्रस्थान करेंगी।
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
पूर्व रेलवे ने 03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन, 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल, 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह स्पेशल, 03135/ 03136 कोलकाता-पटना कोलकाता स्पेशल, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03425/ 03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल और 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर ट्रेन चलेगी।