भागलपुर: सबौर में पिकअप वैन से 41 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

भागलपुर। पुलिस ने गश्ती के दौरान सबौर कृषि विश्वविद्यालय के मेन गेट के पास पिकअप वैन से गुरुवार को भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप भागलपुर आने वाली है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर एवं डीएसपी डॉ० गौरव कुमार, पुलिस की निगरानी में एक टीम का गठन किया।

GridArt 20230901 195700655

दोपहर 23.10 बजे पुलिस को कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मेन गेट के पास घोघा की ओर से एक पीकअप वैन आते दिखा जो पुलिस को देखते ही तेजी से क्वार्टर की ओर मुड़ गई। पुलिस ने ने जब वैन का पीछा किया तो वह मिर्जापुर में गाडी खड़ी कर चालक मौके से फरार हो गया। तलाशी के कम में पुलिस को 750 एमएल का 41 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस को गाड़ी से अलग अलग ब्रांड के 492 बोतल में 389 लीटर शराब मिली।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.