भागलपुर। वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर साइबर ठगों ने भीखनपुर के आफताब से 6.19 लाख रुपये की ठगी कर ली। उसने बताया कि एक लिंक से वह जुड़ा था। पहले टास्क पूरा करने पर उन्होंने खाते में पैसे भेजे पर बाद में निवेश कराने की बात कह पैसे मांगने लगे। उनके जाल में फंसकर पैसे भेजता रहा बाद में पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया।
खरीक के शख्स की बाइक जीरोमाइल से चोरी
खरीक थाना क्षेत्र के मुकेश मोदी की बाइक जीरोमाइल थाना क्षेत्र से चोरी हो गई। उन्होंने केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि वे फतेहपुर में रंग रोगन का काम कर रहे थे। मो. अली अकबर के घर के बाहर बाइक लगाई थी, वहीं से चोरी हो गई।