भागलपुर : ई-रिक्शा पलटने से 8 वर्षीय बालक की मौत, चालक मौके से फरार

AccidentAccident

भागलपुर :शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा पलटने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल बालक को मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
गौरव अपनी मां के साथ किसी कार्यवश ई-रिक्शा से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गया था। लौटते समय ई-रिक्शा चालक के असंतुलित ड्राइविंग और अचानक ब्रेक लगाने के कारण रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे गौरव नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि चालक लापरवाहीपूर्वक रिक्शा चला रहा था। घटना के तुरंत बाद वह मौके से फरार हो गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

शहर में ई-रिक्शा पर सवाल
इस हादसे के बाद क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर लोगों में रोष देखा गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों पर निगरानी कड़ी की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp