भागलपुर । सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल परिसर में 30 शय्या का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा। इसको लेकर पांच करोड़ 75 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी कर बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम पटना के प्रबंध निदेशक को निर्माण को लेकर पत्र जारी किया है। निर्माण कार्य बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम पटना से कराया जाना है। तकनीकी प्राधिकारी द्वारा अंतिम डिजाइन एवं ड्राइंग तथा विस्तृत प्राक्कलन के आधार पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करेगा। किसी भी परिस्थिति में इस कार्य हेतु हस्तांतरित राशि का विचलन किसी अन्य कार्य हेतु नहीं किया जायेगा। निर्माण कार्य के निष्पादन के लिए निविदा आमंत्रित करने के पहले बीएमएसआईसीएल पटना अपने सक्षम तकनीकी प्राधिकार द्वारा अंतिम डिजाइन और ड्राइंग तथा विस्तृत प्राक्कलन के आधार पर तकनीकि स्वीकृति प्राप्त करेगा।
प्राप्त तकनीकि अनुमोदित प्राक्कलन के विशिष्टियों एवं मानकों के अनुरूप कार्य कराया जाएगा।
मरीजों को मिलेगी सुविधा
इस निर्माण कार्य का व्यय भारत सरकार के 15 वीं वित्त आयोग योजना के अंतर्गत संबंधित मद में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार को उपलब्ध कराये गये निधि से होगा। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर कुंदन भाई पटेल ने बताया कि पूर्व में मांग की गई थीजिसे स्वीकृति मिली है। रेफरल अस्पताल परिसर में 30 शय्या वाले एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के बाद काफी सुविधा क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी।