भागलपुर : बिहपुर प्रखंड के मड़वा महंत स्थान एनएच 31 के समीप नन्हकार की ओर जाने वाली सड़क किनारे गहरे गड्ढे में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जा गिरा। इसमें एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग पौने नौ बजे मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे। तभी मड़वा महंत स्थान एनएच 31 के समीप नन्हकार की ओर जाने वाली सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गए और तीनों पानी में डूबने लगे। आसपास के लोगों और स्थानीय गोताखोरों ने दो युवक को तुरंत पानी से निकाल लिया। जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए। जबकि बाइक चला रहे युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजन और ग्रामीण उसे बिहपुर सीएचसी इलाज कराने के लिए ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान हर्ष कुमार (18) के रूप में हुई है। जो मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर एक सहोरी निवासी नंदलाल सिंह का इकलौता पुत्र था। इस दर्दनाक खबर से पिता नंदलाल और मां रवीशा देवी समेत पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। आसपास के लोग और रिश्तेदार मृतक के माता-पिता को आश्वासन देने में जुटे रहे। मृतक हर्ष 11वीं कक्षा का छात्र था। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल हर्ष ही चला रहा था। जबकि पीछे में गांव का दिव्यांश कुमार और सोमेन कुमार बैठा था।
भवनाथपुर में ऑटो पलटने से दो जख्मी
भागलपुर-अकबरनगर एनएच 80 पर भवनाथपुर केनरा बैंक के समीप रविवार को अकबरनगर से भागलपुर जा रही एक ऑटो में अचानक ब्रेक लगाने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ऑटो में सवार दो यात्री जख्मी हो गए। जख्मी यात्री की पहचान कमरगंज निवासी सोहित कुमार और राघव कुमार के रूप में हुई है।