भागलपुर : झारखंड से पहाड़िया जनजाति के बच्चों की तस्करी कर मजदूरी कर ले जा रहे तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए दर्जन भर नाबालिग और किशोर को बरामद कर लिया गया। उन्हें भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। शनिवार की रात उन सभी को फरक्का एक्सप्रेस से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था।
बरामद बच्चों में आधी लड़कियां हैं। इसको लेकर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि साहेबगंज एसपी ने उन्हें बच्चों की तस्करी की सूचना दी और सहयोग मांगा। उसके बाद वे भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां आरपीएफ के पदाधिकारी शिवशंकर कुमार और जीआरपी प्रभारी सुदीन राम की मदद से उन सभी बच्चों को ट्रेन से उतारा गया। जीआरपी प्रभारी ने उन बच्चों के परिजनों को भागलपुर बुलाया और सत्यापन कर उन्हें अभिभावकों को सौंप दिया। जांच में पता चला है कि बड़हरवा का रहने वाले मो. शेख बच्चों को किसी युवक के जरिए आगरा भेज रहा था।