Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : दारोगा की पिस्टल चोरी में दर्जन भर से पूछताछ

ByKumar Aditya

मार्च 7, 2025
Police scaled

भागलपुर। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के तत्कालीन दारोगा कन्हैया कुमार की सरकारी पिस्टल और 35 गोली चोरी होने के मामले में तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा संदिग्धों को उठाया, उनसे पूछताछ की पर कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका।

पिस्टल को लेकर लापरवाही करने वाले दारोगा को एसएसपी हृदय कांत ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया था। उक्त दारोगा के ही बयान पर केस दर्ज किया गया है। दो मार्च की देर रात रानीतालाब स्थित किराए के मकान से पिस्टल, गोली वह अन्य सामान की चोरी को लेकर केस दर्ज कराया गया है। कांड के उद्भेदन और सरकारी हथियार की बरामदगी के लिए बनाई गई पुलिस की टीम ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। संदिग्धों के दिखने की बात भी कही जा रही है लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *