एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर के 25 वर्ष पूरा होने पर होगा दो दिवसीय खेल मीट का आयोजन, हर वर्ग के खिलाड़ी के लिए रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक
भागलपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के 25वें वर्षगांठ पर दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में 24 और 25 दिसंबर को रखा गया है। जिसके लिए 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन करने का डेट निश्चित किया गया है।
जिसमें 14 वर्ग आयु के खिलाड़ी 16 वर्ग आयु के खिलाड़ी और 18 वर्ग आयु से ऊपर के खिलाड़ी अपना अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं वही भागलपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने अपने जिला के लिए 32 मेडल लाए हैं। जिन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा साथ ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। खिलाड़ियों को उनके मुकाम तक पहुंचाना वहीं एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नसर आलम ने कहा कि यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चला आ रहा है।
जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी खिलाड़ियों के बारे में काफी योजनाएं बनाई है। नीतीश कुमार का साफ तौर पर कहना है कि मेडल लो और नौकरी पाओ इस उद्देश्य से खिलाड़ी भी मेहनत कर रहे हैं और मेडल प्राप्त कर रहे हैं। गौरतलब हो कि इस एथलेटिक्स एसोसिएशन में जो जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्हें सीधे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलता है।