Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सुल्तानगंज में बच्चों से भरा वाहन खंभे से टकराया

ByKumar Aditya

सितम्बर 28, 2024
Slgnj nws scaled

भागलपुर : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अबजूगंज-कुमैठा प्रधानमंत्री सड़क पर थाना क्षेत्र के अठगामा के समीप शुक्रवार की सुबह में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एनएन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों से भरी छोटी मैजिक वाहन बच्चों को छोड़ने स्कूल आ रही थी। मैजिक में 16 बच्चे सवार थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।

इस घटना से बच्चे सहम गए और शोर मचाने लगे। बच्चों की चीख सुन स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी ने बच्चों को सकुशल वाहन से बाहर निकाला। दुर्घटना में चालक भी बाल-बाल बच गया।

हालांकि इस घटना में एलकेजी वन की एक छात्रा तृषा कुमारी को मामूली चोट आई है। मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल बीके चौबे ने बताया कि वाहन का स्टेरिंग फेल होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई है।