भागलपुर : सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को साथ आए पति को नाश्ता लाने भेजकर पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि 12 वर्ष पूर्व बाथ थाना क्षेत्र के एक गांव में मेरी शादी हुई थी। जिसमें तीन बच्चे, एक पुत्र दो पुत्री है। मैं गुजरात के एक निजी कंपनी में काम करता हूं। 22 दिसंबर को मैं भी ससुराल पहुंचा। अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। थाना ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर, नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड से दो बच्चों की मां अपने पति को सोए अवस्था में छोड़कर अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। महिला के पति ने गांव के ही एक लड़के के साथ अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग चलने की बात कही। पति ने कहा कि 26 दिसंबर की देर रात बीपीएससी का रिजल्ट आया। जिसमें मैं पास कर गया। इसके बाद खुश होकर अपने रिश्तेदारों को मैं और मेरी पत्नी ने जानकारी दिया। रात में सोए, लेकिन देर रात बच्चे उठकर देखे तो उसने बिस्तर पर बच्चे की मां नहीं थी। थाना द्वारा बताया गया कि कार्रवाई की जा रही है।