Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : बैंक से पैसे निकालकर लौट रही महिला से 50 हजार रुपये की ठगी, केस दर्ज

ByKumar Aditya

अप्रैल 25, 2025
Fraud jpeg

भागलपुर।तिलकामांझी थाना क्षेत्र में एक महिला से राह चलते 50 हजार रुपये की ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़िता संगीता देवी, जो सुरखीकल मोहल्ले की रहने वाली हैं, ने इस संबंध में थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

बैंक से निकासी के बाद हुई घटना

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल को वे जवारीपुर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर अपने घर लौट रही थीं। घटना दिन के करीब 12 बजे की है। रास्ते में दो अज्ञात व्यक्ति उनके साथ चलने लगे और बातचीत के बहाने उन्हें झांसे में लेकर यूको बैंक के पास उनसे रुपये ठग लिए।

डर के कारण नहीं मचाया शोर

संगीता देवी ने बताया कि घटना के वक्त वह काफी डर गई थीं, इस वजह से उन्होंने शोर नहीं मचाया। उन्होंने पुलिस को दोनों आरोपियों का हुलिया बताया है और कहा कि उन्हें देखकर पहचान सकती हैं।

सीसीटीवी से तलाश रही पुलिस

तिलकामांझी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *