भागलपुर। सुल्तानगंज नासोपुर चौक के पास रविवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक तिलकपुर गांव के हरकित सिंह का पुत्र रमेश कुमार सिंह (25 वर्ष) था।
बदमाशों ने रमेश के सीने में तीन गोली मारी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और खून से लथपथ रमेश को भागलपुर जा रही एम्बुलेंस में बिठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गए। डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। मृतक के परिवार के सदस्यों का आपराधिक इतिहास है। मृतक के विरुद्ध वर्तमान में कोई मामला दर्ज नहीं है। पूर्व का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।