भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा अभिषेक जैन को भारतीय जनता पार्टी भागलपुर के वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के लिए मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार जी ने कहा कि जैन जी के सामाजिक, व्यावसायिक,धार्मिक एवं राजनीतिक बहुआयामी समृद्ध व्यक्तित्व को देखते हुए और भागलपुर जिला के व्यवसाययों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैन भागलपुर जिला के व्यवसाईयों में अपने विशेष सेवा रुचि के कारण काफी लोकप्रिय हैं ।
भागलपुर जिला के व्यवसाईयों के विकास एवं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु जैन जी सर्वदा उपलब्ध एवं तत्पर रहते है।उपरोक्त जिम्मेदारी के लिए जैन जी का मनोनयन अत्यंत ही उचित कदम है।हमें आशा ही नहीं उम्मीद भी है पूर्व में जो काम अभिषेक जैन द्वारा किए गए हैं वर्तमान में भी वह हमेशा अपना सहभागिता देकर पार्टी का नाम रोशन करेंगे।
भाजपा पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारी अभिषेक जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाकर सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करना व पार्टी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाने की कामना की गई।
अभिषेक जैन ने जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, बड़े भाई अर्जित शाश्वत चौबे,चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला जी और बंटी शुक्ला जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे निर्वाह करने का भरपूर प्रयास करेगा। आज अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन मुझे भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त होने पर मैं बहुत ही उत्साहित हूं।
भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष राज किशोर गुप्ता,महामंत्री अभय घोष सोनू, किसान मोर्चा महामंत्री आशीष गुप्ता ,विजय मित्र मंडल अध्यक्ष श्री निरंजन रघुवंशी, भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, अर्जित शाश्वत चौबे,भागलपुर के वरिष्ठ समाजसेवी, श्री लक्ष्मी नारायण डोकानिया,पूर्व चैंबर अध्यक्ष श्री अशोक भिवानी वाला,भागलपुर अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद छापोलीका, बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भागलपुर शाखा के अध्यक्ष श्री शिव कुमार अग्रवाल, डॉ पवन कुमार पोद्दार ,आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर गोपाल कृष्ण मिश्र, श्री श्री गौशाला के महामंत्री श्री गिरधारी केजरीवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण जी पोद्दार,सह मंत्री श्री सुनील जैन, रोहित बाजोरिया,ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोविंद अग्रवाल,गिरधारी जोशी,रमन साह, गिरधर गोपाल मवांडिया,चेंबर उपाध्यक्ष शरद सालारपुरिया, चेंबर पी आर ओ दीपक शर्मा,सुमित जैन,पंकज टंडन,चेंबर के पूर्व महामंत्री रोहित झुनझुनवाला,राजेश बांका सुरेश मोहता ,रूपेश बैद,मुकेश कांवरिया, जितेंद्र वर्मा ,जिया गोस्वामी,विनय डोकानिया,अतुल भिवानीवाला, बिनोद अग्रवाल,आत्माराम खेतान, प्रदीप जैन,नवनीत ढांढनिया,संजीव मवांडिया,विनोद केजरीवाल,मनीष मिश्रा ,अंकित भिवानीवाला,निमित गोएनका, विकाश छापड़िया,करण शर्मा,राहुल अग्रवाल, सुमित तोदी, निकुंज लाठ, सुशील कोटरीवाल,पवन सेठिया,संजय लाठ, अभिषेक सिंघानिया और बालकिशन मोयल ने अभिषेक जैन को वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बनने पर बहुत बहुत बधाई दी!*