भागलपुर : पूर्व में तीन स्थानों पर पुलिस से उलझने, पुलिस पर हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सुल्तानगंज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया की पूर्व में डायल 112 पुलिस पर हमला करने के आरोपी रवि कुमार, बैकुंठपुर और मोहन मांझी, बड़बिल्ला मुसहरी, शराब को लेकर छापेमारी में गए पुलिस पदाधिकारी और जवान पर हमला मामले में आरोपी लक्ष्मी चौधरी और सुमन चौधरी, मिर्जापुर और महेशी के पास एनएच जाम करने के मामले में रोहित कुमार और विजय साह निवासी पैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों बक्शा नहीं जाएगा।