भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। लड़की की मां ने देर रात थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें गांव के ही एक युवक को आरोपी बनाया गया है। लड़की की मां ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि घटना के दिन घर में मैं और मेरी पुत्री ही थी। पति मजदूरी करने गए थे। मैं कुछ काम में व्यस्त थी। तभी अचानक मुझे अहसास हुआ कि मेरी बेटी घर में नहीं है। इसके बाद उसकी खोजबीन करना शुरु कर दी। जब खोजते हुए गांव के ही आरोपी के यहां पहुंचे तो वहां मैंने अपनी बेटी को पाया। इसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया।
भागलपुर : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
Ad


Related Post
Recent Posts