Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : गाड़ी छोड़ने वाले पुलिसकर्मी पर हो सकती है कार्रवाई

ByKumar Aditya

अक्टूबर 20, 2024
Police investigation jpg

भागलपुर। बालू लदी जुगाड़ गाड़ी को छोड़ने के मामले में तातारपुर थाना के एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो सकती है। एसपी सिटी के नेतृत्व में जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी सिटी के. रामदास ने जांच में पुलिस पदाधिकारी को दोषी पाया है। हालांकि जांच में पुलिस पदाधिकारी द्वारा जुगाड़ गाड़ी वाले से पैसे लेने का सबूत नहीं मिला है।

इस माह की शुरुआत में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें तातारपुर थाना के पुराने भवन के पास पुलिस ने बालू लदी जुगाड़ गाड़ी को पकड़ा था। जब्त वाहन को कुछ देर बाद ही छोड़ दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही मिली। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पैसे का लेनदेन नहीं हुआ था।