भागलपुर : विषहरी पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर
भागलपुर : विषहरी पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। यहां 17 से 20 अगस्त तक विभिन्न जगहों पर पूजा का आयोजन होगा। पूजा में शांति-व्यवस्था के लिए शहरी क्षेत्र में 10 जगहों पर लगे 22 सीसीटीवी से भीड़ की निगहबानी होगी। इसके अलावा शहर में 13 जगहों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगे हैं। इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा तातारपुर, लोदीपुर और मोजाहिदपुर के थानेदारों को दिया गया है। इसके अलावा 112 मजिस्ट्रेट को विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर शुक्रवार को डीएम ने रिव्यू किया।
18 व 19 अगस्त को विसर्जन है। इसलिए 5 जगहों पर 12 दंडाधिकारियों को जिम्मा दिया गया है। 20 अगस्त तक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। यहां तीन पाली में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। ब्रीफिंग में डीएम ने कहा, 19 अगस्त को प्रतिमा का विसर्जन है। हाल में अन्य पर्व-त्योहार इस जिला में शांत वातावरण में संपन्न हुआ है। फिर भी देश की साम्प्रदायिक स्थिति की पृष्ठभूमि में काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। डीएम ने कहा, यदि फसाद हुआ तो आयोजक मुख्य जिम्मेदार होंगे। सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए टीम बनी है। अफवाह पर फौरी कार्रवाई करें। विसर्जन यात्रा में डीजे आदि पर रोक के साथ-साथ अन्य सुरक्षा पर दंडाधिकारी ध्यान देंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.