भागलपुर। भागलपुर से सुल्तानगंज जाने वाली एनएच-80 पर जमा बाढ़ का पानी उतर गया है। अब इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि से एनएच-80 में भवनाथपुर के पास सड़क पर पानी आने की स्थिति में यहां आवागमन बंद कर दिया गया था।
अब जलस्तर में कमी आने से सड़क पर यातायात बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सबौर से कहलगांव जाने के रास्ते में अभी भी घोषपुर और मसाढ़ू में एनएच पर पानी चढ़ा हुआ है। दो-तीन दिनों में स्थिति सामान्य हुई तो इस पथ पर भी यातायात बहाल कर दिया जाएगा। गंगा के जलस्तर में बुधवार को भागलपुर में 28 सेमी और कहलगांव में 14 सेमी की कमी आई है।
भागलपुर में अभी गंगा का जलस्तर लाल निशान 33.68 मीटर से 58 सेमी व कहलगांव में लाल निशान 31.09 मीटर से 1.34 मीटर ऊपर है। इधर, शहरी क्षेत्र में मुख्य सड़क से सटे घरों से पानी उतर गया है।