Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर ने फिर से रचा विश्व रिकॉर्ड, लाखों दीपों से प्रभु श्री राम की हूई आरती

ByKumar Aditya

मार्च 31, 2025
FB IMG 1743389621669

भागलपुर में रामनवमी के अवसर पर लाजपत पार्क मैदान में बनी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पोर्ट्रेट आर्ट ने सभी का मन मोह लिया है. बेहद ही खूबसूरत और अलौकिक तस्वीर को जमीन पर उकेरा गया है. भागलपुर में ऐसा दूसरी बार है जब भगवान श्री राम की विराट छवि तैयार की गई हो. ये 120 फीट लंबी और 85 फीट चौड़ी है. कुल 10200 वर्ग फीट के पराक्रमी राम की छवि है जो कि गंगा से निकलने वाले रेत, वेस्ट मटेरियल, आरारोट डस्ट, लकड़ी का बुरादा, कोयला पावडर और प्राकृतिक रंग को मिलाकर कुल 15 रंगों से तैयार किया गया है.

भागलपुर के स्थानीय कलाकार अनिल कुमार एवं उनके 8 सहयोगियों ने 4 दिनों में भगवान राम की छवि को उकेरने का काम किया. इस कलाकृति को वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने पंजीकृत कर लिया है और जल्द ही इसकी विधिवत घोषणा भी उनके द्वारा की जाएगी. धरती पर वेस्ट मटेरियल से कहीं भी इतनी बड़ी कलाकृति नहीं है. यही कारण है कि इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम मिलना तय माना जा रहा है. यह जानकारी रामनवमी महोत्सव के संयोजक अर्जित चौबे ने दी.

FB IMG 1743389628311

अर्जित चौबे ने बताया कि रामनवमी महोत्सव में सर्वप्रथम भागलपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के लक्ष्मण पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के बाद महोत्सव का शुभारंभ किया गया. हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में बच्चे अपने परिजनों के साथ दिया लेकर प्रभु रामचंद्र जी के चरण में अर्पण करने आए. हजारों दीपों को जलाने के बाद दीपावली जैसा मनमोहक वातावरण बना, जिसने लोगों का मन मोह लिया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *