AIMIM पार्टी के कार्यकर्ता जुटी 2025 की चुनावी तैयारी में… सदस्यता अभियान किया शुरू
भागलपुर जिला में AIMIM पार्टी के कार्यकर्ता ने 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दिया है। वही आज AIMIM पार्टी के जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद इस्माइल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के आला कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखतरूल ईमान के आदेश अनुसार पूरे बिहार में ऑनलाइन सदस्यता बनाने के लिए बारकोड दिया गया है।
संगठन के सभी पदाधिकारी पूरे बिहार में सदस्यता अभियान बड़ी तेजी से चलाई जा रही है AIMIM पार्टी के जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद इस्माइल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सभी मीडियाकर्मियों का धन्यवाद किया और पार्टी के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मीडिया के पूछे जाने सवाल पर उन्होंने बताया कि इस बार बिहार के सभी जिलों मैं पार्टी अपनी प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे पुरी ताकत के साथ मुस्लिम समाज अति पिछड़ा समाज और सभी समुदाय के लोग बलिस्टर ओवैसी के विचार धारा का समर्थन करेंगे।
हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर ओवैसी साहब के आदेश का इंतजार है। हमारी पार्टी के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। मौके पर युवा सह संयोजक जोहर शाहिद,प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर इंजीनियर अली हसन, परवेज, सैयद सऊद अख्तर, अशफाक, नवेद, शाहजहां, नुरुल होदा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।